(यु.सि.) नई दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी से संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1024 नए मामले सामने आये हैं। वही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 316 हो गई है। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक आज 231 मरीज ठिक हुए है।
दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कुल 2196 मरीज भर्ती है, जिसमें से 197 आईसीयू और वैनटीलेटर पर 31 मरीज है। दिल्ली के हेल्थ सेंटर में कुल 129 मरीज भर्ती है। आयुर्वेदिक यूनानी तिबिया काॅलेज, नेहरू होमिओपॅथी मेड़िकल काॅलेज, चैधरी ब्राहमा प्रकाश आयुर्वेदिक संस्थान में हेल्थ सेंटर बनाये गए है। दिल्ली के अलग-अलग जगहों बवाना, नरेला, सुलतानपुरी, बदरपुर, बाक्करवाला, द्ववारका, वाईएमसीए, जेडी कपूर मेमोरियल और जींगर होटल केयर सेंटर में टोटल 496 मरीज भर्ती है।
यह भी पढ़ेंः घोटालाः पानी टैंकर मालिकों से दिल्ली सरकार वसूल रही है 60 लाख रुपए प्रति माह-लेखी