यु.सि., नई दिल्ली। दिल्ली दंगों की आग की लपटे आम आदमी पार्टी का पीछा नही छोड़ रहा है। दंगों से संबंधित मामलों की पैरवी के लिए दिल्ली पुलिस के वकीलों के पैनल को दिल्ली कैबिनेट ने खारिज कर दिया है। इस पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि दंगों में आरोपी आम आदमी पार्टी पार्षद, विधायक और कार्यकर्ताओं को बचाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकती है।
श्री गुप्ता ने कहा कि यह साफ जाहिर हो रहा है कि दिल्ली सरकार दिल्ली में हुए दंगों की पूरी हकीकत जानती है और इसीलिए अपने पार्षद को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है। इतनी बड़ी साजिश की भनक आम आदमी पार्टी सरकार को पहले से थी क्योंकि दिल्ली सरकार ने ही अपने नेताओं को दिल्ली को जलाने की खुली छूट दे रखी थी। दंगों के दौरान पार्षद ताहिर हुसैन लगातार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क में थे। दंगों के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ताहिर हुसैन को बचाने की पुरजोर कोशिश करते रहे। दिल्ली सरकार के इस रवैए से तो यही निष्कर्ष निकलता है कि आम आदमी पार्टी के संरक्षण में पार्षद, विधायक और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में दंगे करवाए।
यह भी पढ़ेंः BMS ने सरकार जगाओ अभियान 21 सूत्री माँग पत्र प्रधानमंत्री को भेजा
गौरतलब है कि फरवारी 2020 को उत्तरी पूर्वी दिल्ली में हिंसक दंगों को अंजाम दिया गया था। जिसमें करोड़ो की संपती के नुकसान के साथ कई जाने गई थी। दंगों में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के साथ अन्य कई लोगों के नाम शामिल है।