ताहिर हुसैन, केजरीवाल के नेताओं के संपर्क में, दंगों के लिए पीएफआई से मिले एक करोड़-आदेश

दिल्ली दंगों के दौरान ताहिर हुसैन लगातार आप पार्टी के नेताओं के संपर्क में था। पीएफआई की ओर से ताहिर हुसैन व उमर खालिद को एक करोड़ से अधिक की रकम उपलब्ध कराई गई थी, जिसे ताहिर हुसैन ने दंगों को अंजाम देने के लिए लोगों में बांटा था। दिल्ली भाजपा ने लगाया ये संगीन आरोप।

नई दिल्ली। दिल्ली दंगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली प्रदेश ने आम आदमी पार्टी पर संगीन आरोप लगाया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुपता ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों का जिक्र करते ही मन विचलित हो जाता है। अब यह सच्चाई सामने आ गई है कि इन दंगों का मास्टरमाइंड आम आदमी पार्टी का पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ही है। साथ ही यह बात भी सामने आई है कि पीएफआई की ओर से ताहिर हुसैन व उमर खालिद को एक करोड़ से अधिक की रकम उपलब्ध कराई गई थी, जिसे ताहिर हुसैन ने दंगों को अंजाम देने के लिए लोगों में बांटा था।

श्री गुप्ता ने कहा कि ताहिर हुसैन द्वारा सुनियोजित तरीके से रची गई दंगों की साजिश ने 53 लोगों की जान ले ली और 200 से भी ज्यादा लोग घायल हुए थे। क्या इतनी बड़ी साजिश की भनक आम आदमी पार्टी सरकार में किसी को नहीं लगी? क्या दिल्ली सरकार ने अपने नेताओं को दिल्ली को जलाने की खुली छूट दे रखी है? दंगों के दौरान ताहिर हुसैन लगातार आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ संपर्क में था। दंगों के बाद भी आम आदमी पार्टी के नेताओं ने ताहिर हुसैन को बचाने की पुरजोर कोशिश करते रहे। क्या दंगों के लिए ताहिर हुसैन को आम आदमी पार्टी का संरक्षण प्राप्त था? दिल्ली में दंगे जैसा भयावह मंजर फैलाने के पीछे उनकी ही पार्टी का पार्षद था। दिल्ली को जलाने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण और उसकी कार को जलाने के पीछे का रहस्य..

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *