नई दिल्ली। डॉक्टर्स डे के मौके पर राजधानी दिल्ली में मेडस्केप इंडिया द्वारा ’फिट इंडिया कॉन्क्लेव’का भव्य आयोजन एवं दिल्ली चैप्टर का लांच किया गया। जिसमें देश भर प्रतिष्ठित डॉक्टर शामिल हुए और इस कम्पैन की सफलता और भविष्य को लेकर अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर फिट इंडिया की को फाउण्डर डॉ सुनीता दुबे, जो कि प्रसिद्ध रेडियोलाॅजिस्ट, समाज सेविका हैं, ने फिट इंडिया का मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया गया। साथ ही स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं, तकनीकी, शोध कार्य पर भी अहम् चर्चा की गई तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से देश का भविष्य कैसा हो इस बात पर भी गहनता से विचार विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ेंः लवकुश रामलीलाः इस वर्ष चैदह अलग अलग भाषाओं में प्रसारित होगी लीला
इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कॉन्क्लेव को अपना पूरा पूरा सहयोग देने की बात कही। उन्होंने इस तरह के सामाजिक मुहीम के लिए बधाई देते हुए कहा की डॉ सुनीता लोगों को जागरूक करने तथा लोगों को होश में लाने का काम कर रही हैं। जिसको सचमुच देश और समाज की जरुरत है। एक स्वास्थ्य और शिक्षित नागरिक ही देश को समृद्ध बनाता और आगे ले जाने का कार्य करता है। एक शिक्षा मंत्री के तौर पर मैंने अपने प्रदेश में बहुत सारा काम किया है। हरियाणा में हम इस मुहीम का स्वागत करते हैं।