जिलाधिकारी रंजना राजगुरू का स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी गई

अल्मोड़ा, संजय कुमार
यु.सि.। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू का जनपद बागेश्वर से उधमसिंह नगर के लिए स्थानान्तरण होने के फलस्वरूप उन्हें शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर निवर्तमान जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि मैं अपने को सौभाग्यशाली महसूस करती हॅू कि मुझे भगवान बागनाथ की नगरी में 3 वर्ष 2 माह, 14 दिन सेवा करने का अवसर मिला तथा यहां की जनता एवं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उन्हें अपार सहयोग एवं सम्मान मिला इसके लिए वह जनपद बागेश्वर को हमेशा याद करती रहूंगी। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका पूरा सहोयाग किया तथा सभी ने टीम भावना के साथ कार्य किया, जिसमें उन्होंने लोक सभा निर्वाचन, नगरपालिका चुनाव एवं पंचायत चुनाव को बड़ी दक्षता, कुशलता एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराया है, इसके साथ-साथ ही वर्तमान में कोविड संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा बड़ी सावधानी एवं बखुबी से अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में तबादला एक स्वाभाविक प्रक्रिया हैं सेवाकाल में यह प्रक्रिया चलती रहेगी। उनका कहना था कि सरकारी सेवक जनता की सेवा के लिए होता है उसे अपनी पहली प्राथमिकता ईमानदारी एवं निरूस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करनी चाहिए। उन्होने कहा कि हमें जनता में अपने विभाग की छवि को बनाये रखने के लिए समर्पण भाव से काम करना चाहिए। तभी जनता में विभाग के प्रति विश्वास पैदा होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य योजनाओं को धरातल पर उतारना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः साइबर सैल एवं चैकी प्रभारी के प्रयास से पीड़ित की धनराशि वापस

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी.डी. पंत ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उनकी टीम द्वारा बेहतर ढंग से कार्य करते हुए विकास योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए जनपद के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है, तथा आम जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण किया गया है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने कहा कि जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है तथा कई अनुभव भी प्राप्त हुए है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *