नई दिल्ली। रुपा पब्लिकेशन के तहद ‘ट्रायल आॅफ द ब्लैक’ पुस्तक का विमोचन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया। संपादक बीवेक देवराॅय की यह पुस्तिका भ्रष्टाचार पर आधारित है। शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली में इस पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर गृहमंत्री ने कहा कि इस पुस्तिका को भ्रष्टाचार के तत्वों को ध्यान में रखकर लिखा गया है, इस देश में भ्रष्टाचार जब तक रहेगा, देश विकास की ओर नहीं बढ़ सकता। मनरेगा को लेकर उन्होंने कहा कि मैं एक किसान परिवार से आता हूं और समझता हूं कि किस तरह लोग किसी कार्य को कराने के लिए कहते है कि मैं आपका काम करवा दूंगा 25 प्रतिशत हमारा होगा। उन्होंने कहा कि जब हम प्राईमिरी स्कूल में पढ़ते थे तो स्कूल में उस वक्त टेबल-कुर्सिया नहीं थी यूरिया खाद की बोरी जो खाली होती थी उसे धोकर उस पर बैठकर पढ़ते थे। भ्रष्टाचार का डिफेंस या डिफाइंस नहीं हो सकता। सबसे पहले ;जीनद्ध घोटाला था, अब तो घोटालों का पूरा लिस्ट है। यह सरकार भ्रष्टाचार से निपटने के लिए पूरी तरह से प्रबध्य है और भ्रष्टाचार रुप को खत्म करना यह हम सब की जिम्मेदारी बनती है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया ‘ट्रायल आॅफ द ब्लैक’ पुस्तक का विमोचन
By Yuva Siyasat