कोरोश्योर करेगी मेक-इन-इण्डिया कोविड-19 टेस्टिंग किट का निर्माण

(यु.सि.) नई दिल्ली। कोविड-19 की जांच के लिए कोरोश्योर कंपनी ने टेस्ट किट निर्मित किया है। कंपनी का दावा है कि इस किट पर आप भरोसा कर सकते है। कंपनी का कहना है कि आईआईटी दिल्ली की किफ़ायती कोविड-19 टेस्ट किट का उत्पादन दिल्ली आधारित फर्म के द्वारा किया जाएगा और उम्मीद है कि इसी माह जून के अगले सप्ताह तक यह उपलब्ध होगी। बड़े पैमाने पर किट के निर्माण और बनाने का काम दिल्ली और फरीदाबाद में कोविड-19 टेस्टिंग किट के लिए स्थापित विशेष युनिट में किया जाएगा।

कंपनी के एमडी जतिन गोयल ने कहा, कोविड-19 की जांच हेतू इस किट के विकास एवं वाणिज्यीकरण के लिए आईआईटी दिल्ली के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस अनूठी तकनीक और हमारी विशेषज्ञता का इस्तेमाल करते हुए हम ैंते.ब्वट2 के निदान के लिए सटीक किफ़ायती एवं मेक-इन-इण्डिया किट का निर्माण सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ेंः भारत-नेपाल का रिश्ता ‘रोटी-बेटी’ का है, कोई भी ताकत इसे तोड़ नहीं सकती-रक्षा मंत्री

कोरोश्योर भारत में कोविड-19 के लिए सबसे किफ़ायती पीसीआर टेस्टिंग किट का निर्माण करेगी। फाइनल किट के दो वेरिएन्ट होंगे और जून 2020 के अगले सप्ताह से इसके उपलब्ध होने की उम्मीद है। कंपनी उन 40 कंपनियों में से एक है, जिन्होंने रियल टाईम पीसीआर आधारित निदान के लिए आईसीएमआर से अनुमोदन हेतु संपर्क किया है। टीम के अनुसार वर्तमान में उपलब्ध जांच के तरीके प्रोब-आधारित हैं, जबकि आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित यह तरीका ‘प्रोब-फ्री’ है, जिससे सटीकता के साथ कोई समझौता किए बिना जांच की लागत बेहद कम हो जाती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *