कॉस्मेटिक सर्जरी और प्रक्रियाओं में जबरदस्त उन्नति

मुम्बई। कॉस्मेटिक सर्जन मोनिका कपूर बताती है कि आज बहुत सारी रोबोटिक सर्जरी हो रही हैं जिनमें चूकने की सम्भावना बहुत ही कम है। मिनिमल सर्जरी होती हैं जिनमें मिनिमल या बहुत कम दाग रह जाते हैं। लिप-फिलर्सजैसी सर्जरी के बिना ही इतनी प्रक्रियाएँ हैं जिनसे कॉस्मेटिक तरीके से त्रुटि का सुधार किया जा सकता है। लेजर टेक्नोलॉजी में अभी इतनी प्रगति हुई हैं कि आप लेजर रिसर्फेसिंग ऑफ फेस से लेकर स्कार रिमूवल तक सब कुछ करवा सकते हैं। कॉस्मेटिक क्षेत्र की सबसे नई टेक्नोलॉजी है प्लाज्मा मेडिसिन जो भारत में पहली बार मैंने शुरू की। बॉडी कॉन्टूरिंग और फेशियल सर्जिकल और नॉन-सर्जिकल प्रक्रियाओं का इतना विकास हुआ है कि आप चैकोन जॉ-लाइन से लेकरओवल जॉ-लाइन और उससे भी कई ज्यादा पा सकते हैं। आजकल रोबोटिक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी भी होती है जिससे हेयर ट्रांसप्लांटेशन बहुत तरक्की कर चुका है। अब अगर आप चाहें तो अपने बालों को सबसे कुदरती तरीके से बढ़ा सकते हैं। मुझे विश्वास हैं कि कॉस्मेटिक प्रक्रियाओं में इतनी बढ़ौती हुई हैं कि दुनिया भर के लोग जैसे यु एसऐ, युके और युऐइ के लोग यह कराने के लिए भारत आना पसंद कर रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *