केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने राहुल गाँधी पर साधा निशाना, कहा, कांग्रेस का पाखंड नहीं तो और क्या

(यु.सि.) नई दिल्ली। कोविड-19 का कहर देश में फैलता जा रहा है और राजनीतिक पार्टिया एक-दुसरे पर निशाना साध रही है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को प्रेसवर्ता के माध्यम से राहुल गाँधी पर नकारात्मक राजनीति करने की आरोप लगाया है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में जब समस्त भारत कोविड-19 की महामारी से निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, तब ऐसे समय में कांग्रेस ने नकारात्मक राजनीति की पराकाष्ठा पार कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं राहुल गाँधी को बताना चाहता हूँ कि जब देश में कंप्लीट लॉकडाउन लगा था, तब तीन दिन में ही संक्रमण की संख्या दोगुनी हो रही थी जबकि अब 12-13 दिनों में संक्रमण के मामले डबल हो रहे हैं। यह देश की सफलता है। जब कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया, तब भी कांग्रेस ने हाय-तौबा मचाया था कि इससे अर्थव्यवस्था तबाह हो जायेगी। आज जब लॉकडाउन धीरे-धीरे हट रहा है, तब भी कांग्रेस इसके विरोध में है कि लॉकडाउन हटाया क्यों जा रहा है? यह कांग्रेस का दोहरा रवैया और पाखंड नहीं तो और क्या है?

केंद्रीय मंत्री ने कहा, अमेरिका, ब्राजील, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और यहाँ तक कि चीन में भी इस महामारी के कारण जितना भारी नुकसान हुआ है, उसकी तुलना में भारत का नुकसान काफी कम है। इसलिए भारत द्वारा समय पर लॉकडाउन का कदम उठाने की पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है, कांग्रेस को उसका विरोध करने की आदत है। यही कांग्रेस की दोहरी मानसिकता का परिचायक है।

बता दें राहुल गाँधी ने भारतीय जनता पार्टी पर कोविड-19 को लेकर निशाना साधा था, इस पर श्री जावडे़कर ने इसे टोटली झूठ के पुलिंदा करार दिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *