जयपुर। कृषि विधेयक बिल के खिलाफ विपक्ष के कड़े तेवर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि जिन्होंने किसानों से झूठ बोला, अब वो किसान के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहे हैं। ये लोग झूठ फैलाकर किसान को गुमराह कर रहे हैं। जयपुर दौरे पर गए श्री चौधरी शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में ये बात कही। उन्होंने इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो बिल में नहीं है, वो बिल में नहीं हो सकता, उनका बिल से संबंध नहीं हो सकता। इससे ये सिद्ध होता है कि बिल के जो प्रावधान हैं वो किसान हितैषी हैं।
कैलाश चौधरी ने कहा कि कृषि बिल से छोटे किसानों को सबसे अधिक फायदा होगा। अब किसान कहीं पर भी फसल बेच सकता है, जहां पर किसान को अधिक दाम मिलेगा वो वहां बेच सकेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने राष्ट्रहित के बजाय खुद के हित को सर्वोपरि रखा है। किसानों को कानूनों में उलझाकर रखा गया, जिसकी वजह से वो अपनी फसल कहीं बेच नहीं पा रहा था। कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि हमने एमएसपी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की। कहा कि मोदी सरकार किसानों से बात करने के लिए हमेशा तैयार है। अगर कोई किसान सरकार के किसी भी प्रतिनिधि से आधी रात को भी बात करना चाहेगा तो हम तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: कोविड: बागेश्वर डीएम ने जताई चिंता कहा, निरन्तर बढ रहें है कोरोना संक्रमण