यु.सि., नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने दो दिवसीय संसदीय दौरे के तहत शनिवार को चैहटन विधानसभा क्षेत्र की फागलिया पंचायत समिति के तरला में नवनिर्वाचित सदस्य हिंगलाजदान चारण और श्रीमती देऊ देवी द्वारा आयोजित धन्यवाद सभा में भाग लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने भाजपा को समर्थन देने के लिए उपस्थित आमजन के प्रति आभार प्रकट किया।
किसान आंदोलन को लेकर कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों से कृषि क्षेत्र में बड़ा सुधार होगा। इन तीनों कृषि कानूनों में कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार लाने की क्षमता है। नए कृषि कानून बिचैलियों की भूमिका को कम करेंगे और किसान को स्वतंत्र और आत्मनिर्भर बनाएंगे। कृषि सुधार की दिशा में ये महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। उन्होंने आगे कहा, इन कानूनों की वजह से किसान सीधे विक्रेताओं से संपर्क करने में सक्षम बनेंगे, दलालों की भूमिका कम होने से किसानों को अधिक फायदा होगा और इससे ग्रामीण विकास को बढ़ावा मिलेगा।
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए श्री चौधरी ने कहा कि वह हर मोर्चे पर विफल रही है। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पिछले दो साल में हर मोर्चे पर विफल रही। यह सरकार ना तो किसानों का पूरा कर्ज माफ कर पाई, ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे पाई, ना ही अपराधों पर नियंत्रण कर पाई।