नई दिल्ली। 21 जनवरी 2018 को बेहतर एनजीओ की तरफ से अशोक रोड पर ‘कुड़ियाँ दी लोहड़ी’ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की एक खास बात यह रही कि समाज की प्रतिष्ठित 25 ऐसी महिलाओं को आमंत्रित किया गया है जिन्होंने समाज में अपने बलबूते पर अपना स्थान बनाया है। इनमें शिक्षा, व्यापार, आत्म रक्षा, अर्थशास्त्र, योग एवं अन्य विषयों में निपुण महिलाएँ शामिल थी। दिल्ली भाजपा प्रभारी श्याम जाजू ने सभी 25 महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री जाजू जी ने एनजीओ बेहतर को बधाई दी और साधुवाद देते हुए कहा कि यह टीम नए नए विचारों के साथ काम करती आ रही है। उन्होंने पिछले दो प्रकल्प किचन डिस्पेंसरी एवं लाइब्रेरी की भी सराहाना की। इस अवसर पर प्रतिभा जजूजी ने भी इस बात पर हर्ष जतायाकि छोटी बच्चियों के इस कार्यक्रम के आयोजन से उन्हें भी पुण्य मिल रहा है। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने भी इस अवसर पर प्रसन्नता जताते हुए श्रीमती लेखी ने दहेज के नाम पर होने वाले अत्याचारों को समाप्त करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक इस कुरीति को हम अपने समाज से समाप्त नहीं कर लेते तब तक न तो हम अपनी बेटियों को उनका उचित स्थान दिला पाएंगे और न ही समाज की व्यवस्थाओं को ठीक कर पाएंगे।