बिहारः मोतिहारी। बाबा साहब डाॅ. भीमराव अंबेडकर के 127वें जन्मदिन पर बिहार के मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पहुंचे केन्द्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह। इसी क्रम में वह अपने संसदीय क्षेत्र के मोतिहारी में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में सभा को संबोधित किया। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने ट्वीटर के जरिए कांग्रेस पर हामला बोला, उन्होंने कहा कि देश को ये जानना आवश्यक है कि कांग्रेस ने हमेशा से बाबा साहेब के राष्ट्र निर्माण में योगदान को मिटाने का काम किया है। सिंह ने कहा, नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक, कांग्रेस ने तमाम लोगों को भारत रत्न से सम्मानित किया, लेकिन कभी बाबा साहेब को ‘भारत के रत्न’ के लिए योग्य नहीं समझा।
यह भी पढ़ेंः VHP नए अध्यक्ष के साथ ही प्रवीण तोगड़िया युग की अंत, तोगड़िया का विरोध भाजपा पर भारी साबित होगा?
उन्होंने कहा जिस व्यक्ति ने सेंट्रल हॉल में बैठकर संविधान को रचा हो, उन्हीं बाबा साहेब का चित्र लगाने के खिलाफ कांग्रेस ने ये तर्क दिया कि सेंट्रल हॉल में चित्र लगाने की जगह नही है। भाजपा के प्रयासों से ही बाबा साहेब का चित्र सेंट्रल हॉल में लग सका। डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर को उनकी जयंती पर मेरा नमन। उनके विचार और जीवनसंघर्ष हमें समानता, मानवीय सम्मान, बंधुत्व और सामाजिक न्याय के लिए हमारे संघर्ष में प्रेरणा देते रहेंगे।