अल्मोड़ा, संजय कुमार
यु.सि.। अल्मोड़ा ही नही पूरा राज्य नशे की चपेट में आता जा रहा है। अल्मोड़ा में शाराब का धंधा जोरो पर है। अल्मोड़ा पुलिस ने शनिवार को 70 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नशे के कारोबार करने वाले के खिलाफ पुलिस अधीक्षक एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP) सख्त हो गए है। नशे के कारोबार की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को रात्रि चैकिंग व नशा तस्करों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।
31 जुलाई मध्य रात्री को चैकिंग के दौरान प्राप्त सूचना के अधार पर अल्मोड़ा पुलिस ने क्षेत्र बाड़ेछीना के पास यूके नं स्कोडा वाहन तथा यूपी नं मारूति वैन का पीछा किया और दोनों वाहनों को कसान बैण्ड पर पकड़ लिया जिसमें से 70 पेटी अवैध देसी शराब बरामद हुई।
एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ने बताया कि सूचना मिलने पर वाहनों का पीछा कर रोका गया, जिसमें से एक चालक मौके से फरार हो गया, तथा दूसरा मारूति वैन चालक जीवन पुत्र घेशुराम निवासी कसान बैंड को पकड़ लिया गया तथा दोनों वाहनों में रखी गयी 70 पेटी अवैध देसी शराब (कीमत-लगभग दो लाख रूपये) बरामद की गयी।
पूछताछ पर फरार व्यक्ति का नाम सूरज प्रसाद निवासी नौगाॅव अल्मोड़ा ज्ञात हुआ। मामला राजस्व क्षेत्र होने के कारण दोनों वाहनों के साथ 70 पेटी अवैध देसी शराब सहित तस्कर जीवन कुमार को राजस्व उ0नि0 कुबेर सिंह मेहरा एवं आबकारी विभाग के राजेन्द्र चैसाली को मौके पर बुलाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। आगे उन्होंने कहा, मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों पर एसओजी अल्मोड़ा की सर्तकता बनी हुई है।