एटना इंटरनेशनलः 250 रुपए प्रति माह असीमित कंसलटेशन की सुविधा

नई दिल्ली। एटना इंटरनेशनल ने मासिक ग्राहकी विकल्प के साथ वीहेल्थ बाई एटना की शुरुआत की है। 250 रुपए प्रति माह में उपलब्ध यह नई प्राइमरी केयर सेवा चार लोगों के परिवार को खासतौर से प्रशिक्षित चिकित्सकों से असीमित कंसलटेशन की सुविधा देगी।

एटना द्वारा वीहेल्थ के तहत बीमारी, पुरानी बीमारी के प्रबंध, वैकल्पिक उपचार पर सलाह और डायगनोस्टिक रिपोर्ट की व्याख्या जैसी सलाह मुहैया कराई जाती है। एक नए मोबाइल ऐप्प के जरिए कंसलटेशन की बुकिंग की जा सकती है और ग्राहक खुद यह तय कर सकते हैं कि उन्हें वीडियो या फोन कॉल के जरिए किस प्राइमरी इन हाउस चिकित्सक से जुड़ना है। कंसलटेशन के दौरान आप चाहें तो अपने पिछले रिकार्ड और तस्वीरें साझा कर सकते हैं तथा कंसलटेशन के विवरण, मेडिकल रिपोर्ट्स, डॉक्टर की पर्ची आदि को आसान संदर्भ के लिए स्टोर करके रख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः महिंद्रा ने किया महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता, करेगी 500 करोड़ का निवेश

देश में बीमारियों का बोझ बढ़ रहा है और लोग स्वयं इलाज कर तकलीफ उठा रहे हैं। इनमें एंटीबायोटिक का अत्यधिक सेवन शामिल है। प्राइमरी केयर तक पहुंच बेहतर करके वीहेल्थ बाई एटना स्वास्थ्य के प्रति देखभाल के सकारात्मक रुख को प्रेरित करता है और इसके लिए पूरे परिवार की स्वास्थ्य की देखभाल की आवश्यकताओं को सपोर्ट करता है। चिकित्सक मरीजों के साथ अच्छा समय गुजारते हैं। उनकी चिन्ता को सुनते हैं रोगनिदान और उपचार में सहायता करते हैं तथा जहां उपयुक्त होता है वहां उन्हें सही स्पेशलिस्ट के पास जाने की सलाह देते हैं। पूरी उपचार यात्रा के दौरान मरीजों के साथ साजेदारी करके वीहेल्थ परिवार के स्वास्थ्य को बेहतर कर सकता है तथा उनहें स्वास्थ्यकर जीवन जीने में सहायता करता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *