उत्तराखंड: चौखुटिया पुलिस की मदद से गरीब परिवार को मिला घर

अल्मोड़ा, ब्यूरो
यु.सि.। आपदा पीड़ित परिवार को जमीन एवं भवन निर्माण हेतु चौखुटिया पुलिस ने आर्थिक मदद कर की। गणेश राम पुत्र आनंद राम निवासी ग्राम पैली थाना चौखुटिया का घर आपदा आने के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना प्राप्त होने पर प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष चौखुटिया को पुलिस टीम के साथ मौके में भेजा गया तथा हर संम्भव मदद हेतु प्रेरित किया गया।

थानाध्यक्ष चौखुटिया अशोक कांडपाल, चौकी प्रभारी खीडा भूपेंद्र मेहता व चैकी प्रभारी मासी सुनील धानिक द्वारा घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किये जाने पर पाया कि गणेश राम जो कि काफी निर्धन परिवार से हैं। इनके साथ इनकी पत्नी तथा 4 बेटियाॅ रहती हैं, आपदा से इनके घर के ऊपर मलवा आ जाने के कारण उनका घर का सामान दब गया एवं पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया था। पीडित ने बताया कि उसके पास इसके अलावा कोई जमीन या मकान नहीं है, और वह यहाॅ पर भय के कारण नहीं रह सकता।

समस्या से अवगत होकर थानाध्यक्ष चैखुटिया ने ग्राम प्रधान पैली से पीड़ित परिवार के लिए आस-पास कोई जमीन देखने हेतु कहा गया तथा जो भी धनराशि की आवश्यकता होगी पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिया गया।

ग्राम पैली में जमीन मिलने पर उक्त पीड़ित परिवार के जमीन खरीदने हेतु चौखुटिया थाना के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा जमीन हेतु 20000 रूपये की धनराशि तथा चौकी खीड़ा व मासी पुलिस स्टाॅफ द्वारा भवन निर्माण हेतु 10000 रूपये की धनराशि एकत्र कर गणेश राम को प्रदान की गयी तथा अन्य किसी भी प्रकार की मदद हेतु बेझिझक सम्पर्क करने हेतु कहा गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *