भोपाल। दिल्ली क्याकिंग एंड कैनोइंग एसोसिएशन और ‘सोनिया विहार वाॅटर स्पोर्ट्र्स क्लब’ के बच्चों ने 28वीं सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (पुरुष-महिला वर्ग) राष्ट्रीय चैंपियनशिप भोपाल में 8 से 13 जनवरी तक चलने वाली प्रतिस्पर्धा में आॅल इंडिया में चैथा स्थान प्राप्त किया और वो भी बिना किसी सरकारी सहायता के। इस नेशनल प्रतिस्पर्धा में 28 राज्यों के 1000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतिस्पर्धा में आर्मी, नेवी, आॅल इंडिया पुलिस के बाद दिल्ली को चैथा स्थान प्राप्त हुआ। डीकेसीए और सोनिया विहार वाॅटर स्पोर्टस क्लब की तरफ से लगभग 50 सदस्यों में 3 कोच, 2 प्रबंधक और 45 खिलाड़ियों में 25 युवक और 20 युवतियां ने नैशनल चैंपियनशिप में शिरक्त की। रोमांच और सहास से भरे क्याक और कैनोइंग वाॅटर स्पोट्र्स प्रतिस्पर्धा में इस बार अपने जज्बे का जौहार दिखाते हुए, दीपक प्रजापति ने के-1 पुरुष वर्ग 1000 मी. में सिल्वर और कांस्य पदक जीत कर दिल्ली का नाम रोशन किया, तो वहीं प्रवीण ने भी के-2 पुरुष वर्ग 500-1000 मी. में सिल्वर और कांस्य मेडल प्राप्त किया। इसके अलावा के-4 पुरुष वर्ग 500 मी. में अंकुर, दीपक, रुपित, अक्षय अव्वल रहे। इसी के साथ के-2 पुरुष वर्ग में 200 मी. में भी प्रवीण और दीपक ने कांस्य पदक प्राप्त किए। सब जूनियर सी-1 महिला वर्ग 1000 मी. में अंकिता दूबे ने कांस्य पदक जीतकर सभी को रोमांचित किया। भोपाल में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में कोच मंजित शेखावत की अगुवाई में सोनिया विहार वाॅटर स्पोर्ट्स क्लब की गल्र्स ने दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर खेल की शुरुआत की।