नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायकों और कार्याकर्ताओं ने शनिवार को हरियाणा भवन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटृर के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि हरियाणा की तरफ से दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं दिया जा रहा है।
आप विधायकों का कहना है कि सभी राज्यों के बीच पानी को लेकर समझौता होता है क्योंकि देश की नदियों के पानी पर समूचे देश का हक होता है। दिल्ली को लेकर तो सुप्रीम कोर्ट का आदेश भी है जिसके तहत हरियाणा राज्य यमुना नदी के माध्यम से एक तय मात्रा में पानी राजधानी को देने के लिए बाध्य है।
यह भी पढ़ें: टीबी रोग के उन्मूलन के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैंः जेपी नड्डा
उन्होंने कहा, दिल्ली जल बोर्ड अब पानी की इस लड़ाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आगामी सोमवार को इस मामले में सुनवाई होगी जहां दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के हक के पानी की लड़ाई लड़ेगी। हरियाणा की तरफ से यमुना नदी में दिल्ली की तरफ पानी बेहद ही कम मात्रा में छोड़ा जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यमुना नदी में कई जगह इतना कम पानी है कि पैदल ही नदी को पार किया जा सकता है।
आपको बता दें कि पानी की कमी की वजह से दिल्ली की वजीरपुर कॉलोनी में पिछले दिनों हुए एक झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या तक हो गई थी, जिससे पानी की गंभीर समस्या का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है, जिस पर राजनीति भी खुब हुई।