“आप” की लोक लुभावनेे वादे, दो साल के अंदर दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाकर दिखाएंगे

राघव की शकल देख के पता चलता है कि एक बहुत इमानदार लड़का है। आपको अपने बच्चे को किसी के साथ छोड़ना हो तो राघव चड्ढा के पास छोड़ेंगे या रमेश बिधूड़ी के पास? पहले की सरकारें कहती थी कि हमें वोट देना तो काम कर देंगे, लेकिन आप पार्टी पहले काम करके दिखाती है फिर वोट मांगती हैः सत्येंद्र जैन

प्रमोद गोस्वामी,

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए दिल्ली की जनता को लोक लुभावनेे वादे कर रही है। सोमवार को संगम विहार में सब स्टेशन का उद्घाटन के मौके पर आप पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में एक बार सातों सांसद आम आदमी पार्टी के बन गए, तो दो साल के अंदर दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाकर दिखाएंगे।

मंत्री सत्येंद्र जैन ने दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी राघव चड्ढा को एक इमानदार लड़का बताते हुए कहा कि राघव की शकल देख के पता चलता है कि एक बहुत इमानदार लड़का है। उन्होंने खुद को गाय की तरह उदाहरण देते हुए कहा कि जब वे पहली बार चुनाव लड़ रहे थे तब सब लोगों ने कहा था कि गाय चुनाव लड़ रहा है। राघव की तुलना खुद से करते हुए उन्होंने कहा, राघव की शकल देख के पता चलता है कि एक बहुत इमानदार लड़का है। इन्हें और मौजूदा सांसद को साथ खड़ा कर कर देख लेना तो साफ फर्क पता चल जाएगा।

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जैन ने कहा कि 2013 में अरविंद केजरीवाल ने सस्ती बिजली मुफ्त पानी के जो वादे किए थे वो पूरा करके दिखाए। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को पूर्ण राज्य मिलेगा तो कम परसेंट वाले बच्चों को भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलेगा।
जैन ने ‘आप’ लोकसभा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद की तुलना करते हुए कहा कि ये सोच के देखें कि अगर आपको अपने बच्चे को किसी के साथ छोड़ना हो तो राघव चड्ढा के पास छोड़ेंगे या रमेश बिधूड़ी के पास

उन्होंने कहा कि “पिछले कई दशकों से संगम विहार में कांग्रेस भाजपा के विधायक रहे हैं पर उन्होंने कुल मिलाकर भी इतनी गलियां नहीं बनायी होगी जितनी गलियों का उदघाटन आज हो रहा है। बाकी की सरकारें पहले नारियल फोड़ती थी और चुनावी वादे करती थी कि हमें वोट दे देना तो काम कर देंगे, लेकिन आप पार्टी पहले काम करके दिखाती है और फिर वोट मांगती है।

#दिल्लीसरकार #दिल्लीजलबोर्ड #अरविन्दकेजरीवाल #मंत्रीसतेन्द्रजैन #मनीषसिसोदिया #भाजपा #मनोजतिवारी #रमेशबिधूड़ी #राघवचड्ढा #गोपालराय #दिनेश मोहनिया #पूर्णराज्यकादर्जा #कांग्रेस

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *