आज शाम महाराष्ट्र में धारा 370 पर जनसभा को संबोधित करेंगे, जेपी नड्डा

युवा सियासत,
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से प्रदेश में होने वाले फायदें को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 14 सितम्बर 2019 से महाराष्ट्र के दो दिवसीय प्रवास पर है। इस दौरान नड्डा महाराष्ट्र के लोग व भाजपा कार्याकर्ताओं से मुलाकात किए। श्री नड्डा ने कार्याकर्ता व आम जन को जम्मू-कश्मीर धारा 370 हटने से प्रदेश में होने वाले फायदों के बारें में चर्चा की।

नड्डा कल शाम शनिवार को मुंबई पहुंचे, जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। आज, रविवार सुबह श्री नड्डा ने सिद्धि विनायक गणपति मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद स्वामी नारायण मंदिर में मंदिर प्रमुख स्वामी नारायण प्रसन्न मुनि जी के साथ भेंट व चर्चा की। आज शाम ठाणे स्थित गडकरी रंगायतन पहुचेंगे, जहाँ धारा 370 पर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि देश के कई राज्यों में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी कमर कस चुकी है। ऐसे में पार्टी के बड़े नेता राज्यों में जाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उपलब्धियों को जनता के बीच रख रहे है।

#धारा370 #जम्मूकश्मीर #प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी #विधानसभाचुनाव #महाराष्ट्र #मुंबई #स्वामीनारायणमंदिर #जगतप्रकाशनड्डा #गडकरीरंगायतन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *