नई दिल्ली। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों का जीवन स्तर सुधारने की दिशा में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड कंपनी अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने का निरंतर प्रयास कर रही है। अपने कर्मचारी स्वयंसेवा सीएसआर पहल के एक हिस्से के रूप में, देश की इस सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने हाल ही 7 वें ‘‘केरिंग हैंड्स‘‘ का आयोजन किया। इस दौरान एक ही दिन में देश के 104 स्थानों पर निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गए, जिनमें 273 स्कूलों के 36,579 विद्यार्थियों की जांच की गई। जांच किए गए कुल छात्रों में से 5,853 विद्यार्थियों में दृष्टि संबंधी विकार पाया गया। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सबसे ज्यादा 45 स्कूलों के 7,555 विद्यार्थियों की जांच की गई, जबकि इसके बाद एनसीआर और हैदराबाद की बारी आती है। वर्ष 2017 में चश्मा पहनने की जरूरत वाले छात्रों की संख्या में 22 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई। इस बार 5,853 छात्रों को चश्मा पहनने की सलाह दी गई, जबकि पिछले साल 4,802 छात्रों को ऐसी सलाह दी गई थी। पश्चिमी क्षेत्र में ऐसे छात्रों की संख्या अधिक सामने आई।