अल्मोड़ा पुलिस का खनन माफियाओं पर शिकंजा, वाहन समेत दो गिरफ्तार

अल्मोड़ा, (संजय अग्रवाल)
यु.सि.। एसओजी अल्मोड़ा की सूचना पर दन्या पुलिस ने खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए एक रेत से भरी वाहन के साथ चालकों को गिरफ्तार कर वाहन को अपने कब्जे में लिया।
अल्मोड़ा पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, ने अवैध खनन की तस्करी करने वालों पर सर्तक दृष्टि रखने हेतु जिले के सभी थाना प्रभारियों और एसओजी को अर्लट किया है। रात्रि के समय चैकिंग कर खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है।

अल्मोड़ा पुलिस से बीते मंगलवार को एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी, का0 दिनेश नगर कोटी एसओजी तथा उ0नि0 निखिलेश बिष्ट, का0 पंकज रावत, का0 सुरेन्द्र नेगी के द्वारा गरूड़ाबाज में चालक राजेन्द्र सिंह राणा पुत्र गंगा सिंह निवासी कोटली जागेश्वर वाहन संख्या- यूके 01सीए 1024 पिकप तथा सुवाखान में चालक देवेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम गरूड़ाबाज दन्या वाहन संख्या यूके 04 सीए 8571 टिप्पर को चैकिंग के दौरान अवैध रेता से भरे चालक सहित दो वाहन को पकड़ा, आरोपी द्वारा वाहन का दस्तावेज नही दिखाए जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 3/181/39/192/146/196/207 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए दोनों वाहनों को सीज कर अवैध खनन सामग्री परिवहन के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *