अल्मोड़ा, ब्यूरो
यु.सि.। उत्तराखंड में अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक को पूर्ण बैंक का दर्जा मिलने से बैंक ग्राहकों को अन्य बैंकों की तरह सुविधाएं मिलने लगेगी। ये बातें अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक कि 29वी निकाय बैठक में बैंक के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कही।
शुक्रवार को अल्मोड़ा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक कि 29वी निकाय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अधयक्षता बैंक के उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। बैठक में बैंक के सहकारिता सहीत अन्य बैंक कर्मी शामिल हुए। बैंक की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और ग्राहक सेवा संतुष्टि पर चर्चा की गई। बैंक की कार्यशैली से अल्मोड़ा जनपद जैसे कस्वें में ग्राहकों का सेवा संतुष्टि ही बैंक की पहली प्राथमिकता है।
बैठक की अधयक्षता कर रहे सुनील अग्रवाल ने कहा कि बैंक को पूर्ण बैंक का दर्जा मिलने से ग्राहक गुणवता व सेवा पक्ष में और अधिक सुधार होगा। इससे अन्य बैंकों द्वारा ग्राहकों को दी जा रही सुविधाएं आसानी से सुलभ हो सकेंगी।
बैठक का संचालन कर रहे महा प्रबंधक व सचिव पीसी तिवारी ने बैंक की कार्यप्रणाली को सराहा, कहा बैंक मै जमा कर्तायो कि पूंजी पूरी तरह सुरक्षित है। रिजर्व बैंक द्वारा पूर्णतः बैंक का दर्जा देने पर रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार किया जाएगा बैंक ने सेवा क्षेत्र तथा शुद्ध आय कर तथा कैपिटल ग्रोथ में रिकॉर्ड वृद्धि है। निकाय बैठक में वरिष्ठ संचालक गोविंद लाल वर्मा एडवोकेट द्वारा साधुवाद किया गया।