नई दिल्ली। फिल्म ‘रेड’ की प्रमोशन को फिल्म की लीड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज के साथ लेकर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली आए थे। इनके साथ फिल्म निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक और फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।
इस मौके पर अजय और इलियाना ने फिल्म के बारे में अपने अनुभव और साझा की। सामाजिक रूप से गंभीर फिल्मों का हिस्सा होने पर और राजनीतिज्ञों के विरोधी मुद्दों को उठाने पर अजय ने कहा, ‘केवल राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि आप और हम, मीडिया वाले, सब कहीं आसमान से नहीं आते हैं, बल्कि हम एक ही समाज से आते हैं। हम उसी समाज का हिस्सा हैं, जो अच्छे लोगों और बुरे, दोनों तरह के लोगों से बना है। स्वाभाविक तौर पर यहां भ्रष्ट लोग भी हैं। और राजनीतिज्ञ विरोधी होने का मतलब यह नहीं है कि देश का हर राजनीतिज्ञ भ्रष्ट है। इस फिल्म में हम कुछ भ्रष्टाचार के बारे में बात कर रहे हैं, हम कुछ भ्रष्टाचार दिखा रहे हैं।’ अजय ने अपने किरदार के बारे में बताया, ‘इस फिल्म में मैं इनकम टैक्स के डिप्टी कमिश्नर अमय पटनायक का किरदार निभा रहा हूं। फिल्म की कहानी लखनऊ पर आधारित है। यह फिल्म लखनऊ एवं रायबरेली में ही शूट की गई है और इसकी कहानी के केंद्र में 1980 का उत्तर प्रदेश है। इसकी कहानी उस दौर में हुई एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स ‘रेड’ पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: स्टार प्लस के शो इक्यावन एक रोचक मोड़ पर! सुशील, लीला का पर्दाफाश कर पाएगी?
फिल्म में इलियाना का रोल भी काफी स्ट्रॉन्ग है। अपने रोल के बारे में इलियाना बताती हैं, भले ही मेरा किरदार बहुत लंबा नहीं है, लेकिन काफी इंट्रस्टिंग है। इसमें मेरा किरदार एक इनकम टैक्स ऑफिसर की पत्नी का है, जो समझदार है, अपने दिल से बात करती है और अजय की ताकत है।