अल्मोड़ा, (संजय अग्रवाल)
यु.सि.। होमगार्ड प्रेम कुमार के पुत्र प्रमोद कुमार ने इण्टर व पुत्री ईशा ने हाईस्कूल में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड परिक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने दोनो को पुस्तकें देकर सम्मानित किया। होमगार्ड प्रेम कुमार जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में कार्यरत हैं।
कैंप कार्यालय मे जिलाधिकारी ने दोनो बच्चों को परीक्षाओं में बेहतर करने के लिए शाबासी दी। उन्होने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी दोनों बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त किये हैं जो सराहनीय है और दोनो की मेहनत का नतीजा है। जिलाधिकारी ने उन्हंे शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हमेशा एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिए अनुशासित होकर मेहनत करें। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चे आगे बढकर अपने माता-पिता व जनपद का नाम रोशन करें। इस दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, डा0 विद्या कर्नाटक, गणेश असवाल,प्रेम कमार उपस्थित थे।