समाजसेवी के लोकप्रियता से घबराई क्षेत्र की प्रतिनिधि, कि रामलीला मंचन को रुकवाने की साजिश

नई दिल्ली। पिछले दो वर्ष से सदर विधानसभा शास्त्री नगर क्षेत्र में श्री रधुनाथ संस्कार रामलीला कमेटी द्वारा सुभद्रा काॅलोनी के गोपाल मलिक पार्क में हो रहे रामलीला का भव्य आयोजन सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का प्रतिक बन चुका है। ऐसे में कुछ असामाजिक तत्वों व ओछी राजनीति करने वाले क्षेत्र के चुने हुए प्रतिनिधि राम की लीला को रुकवाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।

हालाकि इस पर राललीला के आयोंजक का कहना है कि धार्मिक और इस क्षेत्र में आस्था का प्रतिक बन चुका रामलीला को रुकवाने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों व राजनीतिक दलों के चुने हुए प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों अभद्र भाषा वाले पोस्टर क्षेत्र में लगवाएं। कमेटी के प्रधान ने कहा कि क्षेत्र का एक बड़ा वर्ग रामलीला आयोजकों के समर्थन में है और क्षेत्र की जनता हमारे साथ है, साथ ही श्रीराम प्रभू का आर्शिवाद है। इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकते।

इसका एक पहलू यह भी है रामलीला के प्रधान व क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी मनोज कुमार जिन्दल पिछले कुछ वर्षो से सदर विधानसभा क्षेत्र में अपनी समाजिक कार्यों के चलते क्षेत्र की जनता के बीच बेहद लोकप्रिय बन चुके है और कही न कही इसी लोकप्रियता से घबराये राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जिन्दल द्वारा किए गय हर धार्मिक एवं समाजिक कार्य विरोधियों के आंखों में खटक रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *