नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने गुरूवार को छलावा दिवस के रुप में मनाया।
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के स्थित निवास पर छलावा दिवस के रुप में जोरदार प्रदर्शन किया और केजरीवाल का पुतला दहन किया।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राजेश लिलोठिया ने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के पक्ष में बहुत सारी घोषणायें की थी, लेकिन पिछले साढ़े चार साल में केजरीवाल सरकार ने सफाई कर्मचारियों के साथ किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया और एक बार पुनः सत्ता पाने के लिए केजरीवाल ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में “अधिकार दिवस का आयोजन कर पुनः वायदों का पिटारा खोलने का उपक्रम करने का मंसूबा बनाया था परंतु दिल्ली के तमाम सफाई कर्मचारियों के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समर्थन से केजरीवाल के निवास पर “छलावा दिवस“ के रूप में धरना प्रदर्शन करने के कार्यक्रम की सूचना और अपने झूठे वादों की पोल खुलने के डर से केजरीवाल ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया जो उसकी पुरानी आदत है। सफाई कर्मचारियों से उसने वादा किया था कि सत्ता में आते ही वह सभी कच्चे सफाई कर्मचारियों को पक्का करेगी पर आज भी दिल्ली में सफाई का कार्य ठेकेदारी प्रथा के अनुसार ही चल रहा है। आज भी उनको समय पर सैलरी नहीं मिलती है। कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का वादा झूठा निकला। कैश लेश मेडिकल कार्ड की बात हो या पेंशन का वायदा ये सब भी झूठा ही साबित हुआ।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप पार्टी के संजय सिंह को चुनाव प्रभारी बनाए गए