दिल्ली पुलिस आयुक्त ने किया उपायुक्त कार्यालय का उद्घाटन

नई दिल्ली। बाहरी-उत्तरी जिला समयपुर बादली में दिल्ली पुलिस उपायुक्त कार्यालय का उद्घाटन किया गया। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कैंपस का सुचारू रूप से शुभारंभ किया।

इस मौके पर पुलिस अधिकारियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल हुए। इस अवसर पर आयुक्त ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पुलिस की बढ़ोत्तरी के लिए इसे जनवरी 2019 में रोहणी जिला के तौर पर शुरू किया गया था। इस एरिया का क्षेत्रफल बड़ा होने और अपराध में कमी हो इसके लिए नया कार्यालय बनाया गया है।

श्री पटनायक ने कहा कि पुलिस को सफलता तभी मिलती है जब स्थानीय जनता का सहयोग हो। प्रहरी, पुलिस मित्र के तहत लोगों से मदद लेने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने कहा कि 35 साल के तजुर्बे से यह समझ आता है कि जनता का सहयोग पुलिस के लिए काफी मायने रखता है। हम जनता के सहयोग से बहुत कुछ कर सकते है। उन्होंने कहा, पुलिस भी एक नागरिक है। फर्क यह है कि उसने वर्दी पहन रखा है, बिना वर्दी के नागरिक भी पुलिसवाला है।

बता दें कि जनवरी 2019 को बाहरी-उत्तरी जिले का गठन हुआ, यह दिल्ली का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। जिसका क्षेत्रफल लगभग 280 वर्ग कि.मी. है। इसके अधीन 8 पुलिस स्टेशन आते हैं। इस क्षेत्र की जनसंख्या लगभग 35.76 लाख है। इस एरिया के अंतर्गत नरेला औधोगिक क्षेत्र है जहां 3500 फैक्ट्रियां और बवाना सेक्टर 5 औधोगिक क्षेत्र में 1500 फैक्ट्रियां मौजूद है।

#दिल्लीपुलिस #बाहरीउत्तरीजिला #समयपुरबादली #पुलिसआयुक्तअमूल्यपटनायक #उपायुक्तकार्यालय #बवाना #नरेला #अपराध

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *