कोरिया-भारत मैत्री पेंटिंग प्रतियोगिता, 7 विजेताओं को मिला मुफ्त कोरिया जाने का मौका

नई दिल्ली। कोरियाई सांस्कृति केन्द्र ने दुसरा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कोरिया-भारत मैत्री पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। भारत के अलग-अलग राज्यों से तकरिबन 80 छात्रों ने हिस्सा लिया, 7 विजेताओं को 6 दिन के लिए फ्रि कोरिया जाने का मौका मिला और 74 विजेताओं को एक लाख चैरानवे हजार नगद पुरस्कार और मोमेंटों से सम्मानित किया गया।

इस प्रतियोगिता में छात्रों ने निबंध और पेंटिंग के रुप में दिल को छू लेने वाले भाव में सफल रहे। कुछ ने भावनात्मक रूप से लिखा, कुछ ने चित्र बनाए और कुछ ने कविता का इस्तेमाल किया, निश्चित रूप से सभी बच्चों ने दिल से काम किया, उनका हर काम मनमोहक रहा। विजेताओं ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, केरल, झारखण्ड, पंजाब और असम से आकर दिल्ली कोरियाई सांस्कृति केन्द्र में भाग लिया।

इस अवसर पर कोरियाई सांस्कृति केन्द्र के निदेशक किम कुम-प्यांग का कहना है कि निबंध और चित्रों में भाग लेने वालों की बढ़ती संख्या से भारत और कोरिया के आपसी संबंध और मजबूत होंगे, दो देशो की आपसी समझ सेे भविष्य में और आगे लेकर जायगी।
इस मौके पर एथेना बेंचर्स के चेयरमैन नवीन शर्मा ने सभी विजेता छात्रों को कोरिया ट्रिप के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

#भारत #कोरिया #पेंटिंगप्रतियोगिता #कोरियाईसांस्कृतिकेन्द्र #किमकुमप्यांग #दिल्ली #कोरियाट्रिप #एथेनाबेंचर्स #नवीनशर्मा

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *